Benefits of LIC Agency




एल आय सी एजेंसी एक नो लॉस बिझनेस है. इस बिझनेस में कोई लागत नहीं है. इसलिए नुकसान होने का सवाल ही नहीं. एल आय सी एजेंसी बिझनेस करने के लिए निवेश की जरुरत नहीं है





एल आय सी एजेंसी में एक माह में दो बार कमीशन मिलता है. साल मे एक बार बोनस कमीशन भी मिलता है. एल आय सी एजेंसी मे लाइफ टाइम कमीशन और हेरिडीटरी कमीशन भी  मिलता है. हेरिडीटरी कमीशन मतलब आप के मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति जैसे की पत्नी को कमीशन मिलता है. मतलब एलआय सी एजेंसी कभी बंद न होनेवाली पैसों की पाइपलाइन है.

एल आय सी एजेंसी मे गृह कर्ज सिर्फ़ ५% ब्याज से मिलता है.


 महंगाई की इस ज़माने में हायर एजुकेशन को लाखो करोडो खर्च आता है. पैसों की कमी की वजह से ९० % मातापिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पातें. लेकिन एल आय सी एजेंसी इनकम द्वारा आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हो. अपने तथा बच्चों के सपने पुरे कर सकते हो.  .




एल आय सी अपने एजेंट्स को बिना ब्याज के ८ लाख रुपये तक कार अडवांस देती है. एल आय सी एजेंसी आप कार खरीद सकते हो.  एल आय सी एजेंसी द्वारा आप अपने परिवार का स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग ऊँचा कर सकते हो और अपने परिवार को खुशहाल जिंदगी डे सकते हो. 

एल आय  सी एजेंसी मे ऑफिस एक्स्पेंसेस का रिइम्बर्समेंट भी मिलता है 

एल आय सी एजेंट को कमीशन तब तक मिलता है जब तक ग्राहक अपनी पॉलिसी का हफ्ता भरता है. मतलब एक पॉलिसी आपको जीवनभर कमीशन देती रहती है. इस प्रकार आप अपनी एजेंसी द्वारा बुढ़ापे के लिए  पेंशन का इंतजाम कर  सकते हो


एल आय सी एजेंसी मे कम्पूटर, ल्यापटॉप के लिए  ब्याज रहित अडवांस  मिलता है ताकि आप एल आय सी बिझनेस को प्रोफेशनल तरीके से सको.

                           

एल आय सी एजेंसी मे फेस्टीवल अडवांस जैसे दिवाली दसरा के लिए  बगैर ब्याज के मिलता है 



यदि आप अच्छा पर्फोर्मांस देते हो तो आप एमडीआरटी एजेंट बनकर एल आय सी एजेंसी द्वारा अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस अटेंड कर सकते हो. इस कांफ्रेंस में  आपकी   दुनिया के बड़े बड़े बिमा सलाहकारों से मुलाकात होती है और आप इस बिझनेस नए आयामों से रूबरू होते हो.  आप पूरी दुनिया घूम आ सकते हो. 



एल आय सी एजेंसी के लिए  पात्रता
**********************************
सभी भारतीय नागरिक
विद्यार्थी, गृहिणी, पार्ट टाइम वर्कर,
इनकम टैक्स कंसल्टेंट्स, रिटायर्ड एम्प्लोयी , बिझीनेसमन, डॉक्टर, सी ए , एडवोकेट, शिक्षक , खिलाडी , अभिनेता , पोलिटिशियन इत्यादि.

शैक्षणिक अहर्ता: कम से कम एसएससी पास
उम्र : १८ वर्ष पूर्ण
रजिस्ट्रेशन फी रु.१५०/-
परीक्षा फी रू. ५००/-
२५ घंटे क्लास रूम  ट्रेनिंग फ्री
आयआरडीए परीक्षा पास होना अनिवार्य 

No comments:

Post a Comment